logo

पटना साहिब से मंजीत साहू को उम्मीदवार बनाने के लिए साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने खरगे से की मांग*

पटना साहिब से मंजीत साहू को उम्मीदवार बनाने के लिए साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने खरगे से की मांग।
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा)।बिहार युवा काँग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष. साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू को पटना साहिब से काँग्रेस उम्मीदवार बनाने की मांग अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने काँग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे से की है.

श्री क्षीरसागर ने काँग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखे पत्र में कहा है की मंजीत आनन्द साहू लंबे समय से पटना साहिब सहित बिहार प्रदेश भर में तेली - साहू समाज, वैश्य समुदाय एवं अतिपिछड़ें वर्ग के लिए लगातार संघर्षरत रहे हैं। पटना साहिब लोकसभा में साहू - तेली समाज व वैश्य व्यवसायी अतिपिछड़ें वर्ग का चालीस फीसदी वोट है।इसी वोट की ताकत से भाजपा यहां लगातार जीत दर्ज करती रही है।ऐसे में समाज क्षेत्र व पार्टी में लगातार सक्रिय एक पूर्णकालिक सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता मंजीत आनन्द साहू को टिकट दिया जाता है तो समाज उनकी जीत सुनिश्चित करने में अपनी पूरी ताकत लगा देगा।
गौरतलब है की भाजपा सांसद रमा देवी और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू जो साहू - तेली , वैश्य समुदाय से आते हैं का टिकट काट दिए जाने से समाज लगातार मुखर होकर टिकट मांग रहा है।भाजपा के कोर वोट बैंक माने जाने वाले इस समाज को अगर काँग्रेस व इण्डिया गठबंधन ने टिकट दिया तो इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं.

11
511 views